जनआशीर्वाद यात्रा: सीएम के स्वागत के लिए शहर में जोरदार तैयारियां
ग्वालियर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनआशीर्वाद लेने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं। अपनी इस यात्रा की शुरुआत वह उपनगर मुरार के तिकोनिया से कर रहे हैं और रात 10 बजे छप्पर वाला पुल पहुंचकर इसका समापन होगा। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, यात्रा के प्रभारी प्रभात झा व जयसिंह कुशवाह के अलावा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मंत्री श्रीमती मायासिंह, जयभान सिंह पवैया व नारायण सिंह कुशवाह मौजूद रहेंगे। सीएम की यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार तैयारियां करते हुए पूरे रुट को झंडे, पोस्टर और बैनरों से पाट दिया है।
जनआशीर्वाद यात्रा पर निकल रहे सीएम श्री चौहान आज दोपहर से रात तक शहर में रहने वाले हैं। इस दौरान शहर की तीनों विधानसभाओं में उनका रोड शो व सभाएं रखी गई हैं। बीजेपी ने इसके मद्देनजर जोरदार तैयारियां की हैं। चुनावी माहौल के चलते विभिन्न सीटों से टिकिट के कई दावेदार भी अपने-अपने स्तर पर सीएम के सामने खुद की झांकी जमाने के लिए पूरी ताकत झौंक रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दोपहर करीब दो बजे ग्वालियर पहुंचने के बाद तिकोनिया मुरार से रथ पर सवार होकर जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल रहे हैं। यह यात्रा शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो घंटे रहने वाली है।
ग्वालियर पूर्व- दोपहर करीब 2 बजे मुरार में तिकोनिया से यात्रा आरंभ होगी। यहां से कंपनी बाग, मुरार बस स्टैंड चौराहा, सदर बाजार, बारादरी, भीमनगर, नदी पार रपट और चौहान प्याऊ पहुंचेगी।
ग्वालियर विधानसभा- पड़ाव चौराहे से यात्रा ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यहां से लोको, राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी, तानसेन रोड होते हुए हजीरा चौराहा, वहां से किलागेट, लोहामंडी, सेवानगर, खेड़ापति कालोनी होते हुए फूलबाग आएगी।
ग्वालियर दक्षिण- फूलबाग के बाद यात्रा इंदरगंज चौराहा पहुंचकर ग्वालियर दक्षिण में प्रवेश करेगी। ओल्ड हाईकोर्ट रोड, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा से साराफा, डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया, फालका बाजार होते हुए छप्परवाला पुल पर सभा के साथ समापन होगा।