भागलपुर की गरिमा बिहार टॉपर, बेतिया के अरुणोदय दूसरे स्थान पर

भागलपुर की गरिमा बिहार टॉपर, बेतिया के अरुणोदय दूसरे स्थान पर

 पटना 
देशभर के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आयोजित क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) का परिणाम बुधवार को रात 12 बजे घोषित किया गया। राज्य भर के छात्रों ने इस परीक्षा में अपनी मेधा का परचम लहराया है। 

भागलपुर की खरमनचक निवासी गरिमा बंका ने देश में नौवीं रैंक प्राप्त की है। वह बिहार टॉपर बनी हैं। वहीं रामनगर बेतिया के अरुणोदय ऑल इंडिया रैंक 21 प्राप्त कर बिहार के सेकेंडर टॉपर बने हैं। गरिमा के पिता राजेश बंका व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि गरिमा दसवीं तक माउंट असीसी स्कूल से और 12 वीं की पढ़ाई कॉमर्स में संत जोसफ स्कूल से की है। दोनों की बोर्ड परीक्षाओं में गरिमा को 95 फीसदी से अधिक अंक मिले थे। गरिमा की माता रश्मि बंका गृहिणी हैं। गरिमा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलूरू में नामांकन लेंगी।

अरुणोदय को उन्हें 109.75 अंक प्राप्त हुए हैं। वे पटना के पाटलिपुत्र इलाके में रहते हैं। वहीं, मयंक ने ऑल इंडिया रैंक में 97वां स्थान प्राप्त किया है। मयंक मूलत: खगड़िया के रहने वाले हैं। उन्हें परीक्षा में 102.50 अंक प्राप्त हुए हैं।