...और छिंदवाड़ा के मंदिरों से हटाई गई साँईं की मूर्ति
मंगलवार को स्वामी जी के समर्थन में निकाली जाएगी रैली
छिंदवाड़ा, गुरुवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ी माता मंदिर और श्री राम मंदिर में दर्शन के दौरान साईं प्रतिमा को देखकर नाराजगी दिखाई थी। नाराज होकर वापस चले गए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने शिष्य को भी डांट लगाई थी।
बड़ी माता मंदिर समिति और श्री राम मंदिर छोटी बाजार समिति ने मंदिर से साई की प्रतिमा सहित छाया चित्र हटा लिए है।
विवेकानंद समिति स्वामी अविमुकेश्वरानंद के इस अभियान आगे आई है। जो लोगो के घरों से साई की प्रतिमा को इक्कठा कर साई मंदिर समिति, विवेकानंद कॉलोनी छिंदवाड़ा को सौंपेगी।
गुरुवार स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ी माता मंदिर में सांई प्रतिमा लगाने पर जिस शिष्य की फटकार लगाई थी इस मामले में शिष्य राजा तिवारी का कहना है कि गुरु और शिष्य में पिता पुत्र जैसा रिश्ता होता है। उनकी डांट मेरे लिए आशीर्वाद है