राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मण्डला के सभी 7 खिलाड़ियों ने जीते पदक 

राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मण्डला के सभी 7 खिलाड़ियों ने जीते पदक 
राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मण्डला के सभी 7 खिलाड़ियों ने जीते पदक 

राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मण्डला के सभी 7 खिलाड़ियों ने जीते पदक

मंडला (30 जनवरी 2026) - खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत 27 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता में तीरंदाजी सहायक प्रशिक्षण केंद्र मण्डला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षण केंद्र मण्डला के चार खिलाड़ियों ने सहभागिता कर शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए। इंडियन राउण्ड विधा में मण्डला के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। आदित्य हरदहा, आदित्य सिकंदरपुर और शैलेंद्र तिवारी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं इंडियन राउण्ड एकल स्पर्धा में भी मण्डला के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। आदित्य हरदहा ने उत्कृष्ट निशानेबाजी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, शैलेंद्र तिवारी ने द्वितीय स्थान और आदित्य सिकंदरपुरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त रैंकिंग राउण्ड में भी मण्डला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें आदित्य सिकंदरपुर ने द्वितीय स्थान और आदित्य हरदहा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी निरंतरता को सिद्ध किया।

कम्पाउण्ड राउण्ड में भी मण्डला के खिलाड़ी पीछे नहीं रहे। इस वर्ग में शांतनु सिंह राजपूत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बालिका कम्पाउण्ड वर्ग में कु. पारूल नंदा ने तृतीय स्थान प्राप्त जिले को एक और पदक दिलाया। रिकर्व राउण्ड विधा में दिपांशु नंदा ने प्रथम स्थान और हरि ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक जसवंत अहिरवार ने बताया कि तीरंदाजी सहायक प्रशिक्षण केंद्र मण्डला की इंडियन राउण्ड टीम वर्ष 2018 से लगातार मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर अपना दबदबा बनाए हुए है। उन्होनें बताया कि जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री विकास खराड़कर के मार्गदर्शन में तीरंदाजी केंद्र निरंतर नई ऊंचाईयों को छू रहा है और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं सुविधाएं प्राप्त हो रही है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की गई। हैण्डबाल प्रशिक्षक सुश्री सोना दुबे, खो-खो प्रशिक्षक आकाश खत्री, अरविंद पटले, शशांक मिश्रा, रामवती परते, करूणा मर्सकोले, गंगाराम मरावी, पंकज उसराठे, त्रिलोक डोंगरे, रामनाथ धुर्वे युवा समन्वयक, मोहन ठाकुर, अफसार खान, पुरूषोत्तम नेताम, उमेश नंदा, सुमन सोयाम, हरिओम यादव, ओम राऊत सहित अन्य खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने बधाई दी।