वायु सेना में अग्निवीर के लिए निकली वैकेंसी, जानिए पूरी प्रक्रिया
भोपाल, भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के लिए वैकेंसी निकली है। आवेदन आनलाइन लिए जांएंगे। ऑनलाईन आवेदन 08 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक किए जा सकेंगे। इच्छुक युवा आवेदन के लिए वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। जिनका जन्म 03 जुलाई 2004 और 03 जनवरी 2008 के मध्य हुआ है वह युवा आवेदन करने के लिये पात्र है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायु सेना भर्ती की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। बता दें कि अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा 18 अक्टूबर को होगी।
आवेदन के लिए योग्यता
अग्निवीर वायु के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ)/ संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है।
अग्निवीर वायु के लिए आयुसीमा
अग्निवीर वायु के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 3 जुलाई 2004 से पहले और 31 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 17.5 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 21 वर्ष तक होनी चाहिए।
जरूरी दस्तावेज
अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक दस्तावेज, पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी आदि का उपयोग करना होगा।
चयन की प्रक्रिया
अग्निवीर वायु के पदों परचयन के लिए अभ्यर्थियों की पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद दस्तावेज की जांच की जाएगी। फिर फिजिकल टेस्ट, स्वास्थ्य परीक्षण होगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर होम पेज पर लेटेस्ट वैकेंसी पर क्लिक करें। इसके बाद एयरफोर्स अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट 2024 पर जाएं। यहां रजिस्टर करने का लिंक आएगा, मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।