Gaumata I wish you too had the right to vote: 16 गायों की मौत का: सड़क पर कम्प्यूटर बाबा ने दिया धरना
amit soni
रायसेन। रायसेन (Raisen) में सुल्तानपुर के पास नेशनल हाईवे 45 (National Highway 45) पर डंपरों की टक्कर से 16 गायों की दर्दनाक मौत (16 cows died) हो गई। भोपाल जाते समय कम्प्यूटर बाबा (computer baba) ने मामले की जानकारी लगते ही सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। रास्ते से गुजर रहे कम्प्यूटर बाबा गायों की मौत को लेकर धरने पर बैठ गए। कम्यूटर बाबा समेत कई हिंदूवादी संगठनों (Hindu organization) ने इस घटना को लेकर विरोध जताया और जिम्मेदार अधिकारियों से दोषी चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। करीब दो घंटे तक बाबा और उनके समर्थकों ने हाईवे पर प्रदर्शन (performance on the highway) किया। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बाबा को मनाकर धरना खत्म कराया।
हे गौमाता,
— MP Congress (@INCMP) September 15, 2022
काश ! तुम्हे भी वोट डालने का अधिकार होता, तो शायद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार यह निर्लज्जता नहीं कर पाती।
सड़कों पर दम तोड़ रही गौमाता,
ये शिवराज को नज़र नहीं आता। pic.twitter.com/eD5yv9D0qN
अज्ञात डंपरों ने सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी
बता दें कि बुधवार रात रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सेमरी खुर्द गांव (Semri Khurd Village) के पास हाईवे पर लगभग 16 गायों की मौत हो गई थी। शव सड़क पर ही पड़े थे। बताया गया कि अज्ञात डंपरों ने सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी, जिससे 6 गायों ने मौके पर दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी। वहीं जबलपुर से भोपाल जा रहे कम्प्यूटर बाबा भी सेमरी खुर्द में नेशनल हाईवे 12 पर धरने पर बैठ गए। बाबा गायों के शव के बीच ही धरना दे रहे थे। उनके साथ समर्थकों ने भी यातायात रोक दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा।
गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता
सूचना मिलते ही कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास कुमार शाहवाल, एएसपी अमृत मीणा, सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे मौके पर पहुंचे। वहीं कम्प्यूटर बाबा सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर डंपर चालकों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाबा का कहना था कि गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं करती। गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय कांप जाएगा। मध्यप्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा है।
स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा
गुरुवार सुबह हिन्दू उत्सव समिति सुल्तानपुर, विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गौवंश की मौतों पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए लापरवाह डंपर चालकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए सुल्तानपुर के स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने नगर परिषद बाड़ी और नगर परिषद सुल्तानपुर के वाहन बुलाकर गायों को के शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा।