अब बालाघाट के गोंगाटोला में बैनर और पर्चे फेंककर नक्सलियों ने दी पुलिस को चुनौती

अब बालाघाट के गोंगाटोला में बैनर और पर्चे फेंककर नक्सलियों ने दी पुलिस को चुनौती

rafi ahmad ansari
बालाघाट। 21 सितंबर को भाकपा(माओवादी) नक्सलियों के द्वारा अपने पीएलजीए की 18 वी वर्षगांठ को मनाने के लिये गांव गांव जाकर मनाने का आव्हान किया जा रहा है। अब उक्त आव्हान धीरे धीरे जोर पकडते जा रहा है। इसी आशय का बेनर पर्चा नक्सलियों के द्वारा जगह जगह बांधे और फेंके जा रहे है।

इसे भी देखें

मदरसों के बाद अब योगी करांएगे वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे, जारी किए आदेश

इसी प्रकार की जानकारी 20 सितंबर की प्रात: उकवा क्षेत्र से प्राप्त हुई है, जहां उकवा-बैहर मुख्य मार्ग के बीच गोंगाटोला के पास नक्सलियों के द्वारा बेनर पोस्टर बांधकर अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाने हुए पुलिस को चुनौती दी है।

इसे भी देखें

श्रद्धा और विज्ञान का यह एक अद्भुत मेल है पितृपक्ष, जानिए वैज्ञानिक महत्व

जबकि दो दिन पूर्व ही बिरसा विकासखंड के नक्सल प्रभावित अडोरी ग्राम पंचायत मुख्यालय के मेन चौक पर नक्सलियों के द्वारा बेनर पोस्टर बांधकर अपनी उपस्थिति का एहसास दिलवाया था।

इसे भी देखें

आनंद संस्थान की अच्छी पहल, प्रदेश के 52 गांवों को बनाएगा आनंद ग्राम

जिसे वहां के ग्रामीणो के द्वारा पाथरी पुलिस को सूचना दी, तब जाकर वहां पर लगे बेनर पोस्टर को ग्रामीणो के माध्यम से पुलिस ने जप्त किया था। उक्त घटना के बाद से पुलिस की सर्चिंग व्यवस्था यदि होती तो गोंगाटोला की घटना सामने नही आती। पुलिस के द्वारा जप्त किये गये बैनर पोस्टर में पुरानी बातो का ही उल्लेख किया गया है।

इसे भी देखें

11 मसाला फसलों की खेती पर सरकार देगी अनुदान, जानें पूरी प्रक्रिया और करें आवेदन

 इनका कहना है

उकवा बैहर मुख्य मार्ग पर गोंगाटोला से बैनर बरामद किया गया है। ये 21 को वर्षगाठ मना रहे है जहां ग्रामीणो को बरगलाने का उनका एक प्रोपेण्डा है। गांव गांव इनके सुत्र कमजोर है, उसे मजबूत बनाने को लेकर उनका एक प्रयास है। लेकिन पुलिस उन्हे कामयाब होने नही देगी।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.