पटना जलजमाव मामले में गिरी गाज : चैतन्य हटाए गए, आनंद किशोर को नगर विकास की कमान

पटना जलजमाव मामले में गिरी गाज : चैतन्य हटाए गए, आनंद किशोर को नगर विकास की कमान

 पटना 
पटना में जल जमाव को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मेंसोमवार को हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को हटा दिया गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को नगर विकास विभाग की कमान सौंपी गई है। उन्हें इस विभाग के सचिव के साथ पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल पटना के कमिश्नर के प्रभार में रहेंगे। 
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य योजना पर्षद के परामर्शी डॉ. दीपक प्रसाद को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का प्रधानसचिव बनाया गया है। तबादले के बाद चैतन्य प्रसाद अब विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव होंगे। उनके पास पहले की तरह संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हरा को खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह पहले इस विभाग के प्रभार में थीं।

बुडको के प्रबंध निदेशक भी बदले 

बुडको के प्रबंध निदेशक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह का भी तबादला हुआ है। वह राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक होंगे। वहीं, मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह को बुडको और बिहार राज्य आवास बोर्ड के  प्रबंध निदेशक का प्रभार सौंपा गया है। पीएचईडी विभाग में विशेष सचिव प्रदीप कुमार झा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक बनाए गए हैं।