अच्छी खबर : खाने का तेल जल्द होगा सस्ता, कैबिनेट ने दिया तोहफा
7. यह है योजना
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से कहा कि पाम तेल के कच्चे माल का दाम केंद्र सरकार तय करेगी। ये भी निर्णय किया गया है कि अगर बाजार में उतार-चढ़ाव आया और किसान की फसल का मूल्य कम हुआ तो जो अंतर की राशि है वो केंद्र सरकार डीबीटी के माध्यम से किसानों को भुगतान करेगी।
देश में ऑइल का उत्पादन बढ़े, इस दृष्टि से कल केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने 11,040 करोड़ रूपए लागत की राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन को मंजूरी दी है।#MissionEdibleOil pic.twitter.com/pGh51vwpq2
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) August 19, 2021
bhavtarini.com@gmail.com

