मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऑटो एक्स-पो में उद्यमियों और स्टार्ट-अप से जुड़े युवाओं से की भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऑटो एक्स-पो में उद्यमियों और स्टार्ट-अप से जुड़े युवाओं से की भेंट

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगाए गए ऑटो एक्स-पो का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर स्टार्ट-अप से जुड़े अनेक युवाओं से भी भेंट की। प्रदेश में उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र को दिए गए प्रोत्साहन के फल स्वरुप विभिन्न वाहन निर्माण संस्थान के प्रतिनिधि समिट में शामिल हुए। प्रदर्शनी में जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री के साथ ही ईवी के अनेक मॉडल प्रदर्शित किए गए।

विभिन्न नवाचारों का उपयोग करते हुए विकसित किए गए दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अनेक मॉडल एक्सपो में प्रदर्शित किए गए थे, जिनका मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अवलोकन किया और उनके संबंध में तकनीकी जानकारी भी प्राप्त की। एक महिला उद्यमी के आग्रह पर उन्होंने सिटी राइड के स्टॉल का भी अवलोकन किया। समिट में पहुंचे अनेक युवा प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए समिट के आयोजन को सार्थक कदम बताया। युवाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ सेल्फी भी ली।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार