अवैध अंग्रेजी शराब की 905 पेटी शराब जब्त, 63 लाख रुपये है कीमत

अवैध अंग्रेजी शराब की 905 पेटी शराब जब्त, 63 लाख रुपये है कीमत

ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए बंद पड़े क्रेशर से 63 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि नयागांव हाईवे के ढाबों में अवैध शराब सप्लाई की जाती है, जिसके लिए वहां अवैध शराब की बड़ी खेप पहुंची है. 

क्राइम ब्रांच ने मौक पर पहुंच कर दबिश दी, जिसके बाद लक्ष्मीनारायण शर्मा के बंद पड़े क्रेशर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप मिली है. क्राइम ब्रांच ने यहां से 63 लाख रुपये की कीमत की 905 पेटी शराब जब्त की है. जब्त की गई शराब में ऐसे ब्रांड मिले हैं, जो सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में मिलती है. बहरहाल पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर मालिक की तलाश शुरू कर दी है.