भारतीय जिम्नास्टों के ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त

भारतीय जिम्नास्टों के ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त

नई दिल्ली
 भारतीय जिम्नास्टिकों से जुड़ी एक बड़ी और बुरी खबर सामने आई है। महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर सहित अन्य भारतीय जिम्नास्टों के इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। विश्व कप की एक और सीरीज के रद होने के कारण भारतीय जिम्नास्टों को झटका लगा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण दो विश्व कप सीरीजों को रद किया गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआइजी) ने मार्च में होने वाले एक अन्य विश्व कप को स्थगित कर दिया है।

रद किए गए विश्व कप में से एक का आयोजन इसी महीने और दूसरे वर्ल्ड कप का आयोजन अगले महीने होना था। द्रोणाचार्य अवार्ड हासिल कर चुके और दीपा करमाकर के कोच बिशेश्वर नंदी ने, "हम तैयार हैं, लेकिन ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रणाली में बड़ा बदलाव आया है। क्वालीफिकेशन अंक हासिल करने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं है। मुझे नहीं पता कि आगे की क्या प्रक्रिया होगी।"