कश्मीरी युवक ने राम मंदिर में की नमाज पढ़ने की कोशिश, सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लिया
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में शुक्रवार को सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया। दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के बीच एक व्यक्ति द्वारा मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश किए जाने से हड़कंप मच गया। तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
सीता रसोई के पास बैठकर नमाज़ पढ़ने लगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति गेट D-1 से दर्शनार्थी बनकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया था। अंदर पहुंचने के बाद वह सीता रसोई के पास बैठकर नमाज़ पढ़ने लगा। यह देख श्रद्धालुओं ने विरोध किया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
अबू अहमद शेख शोपियां, कश्मीर का निवासी
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अबू अहमद शेख (55) बताया है, जो शोपियां, कश्मीर का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियां और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां
सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि युवक अयोध्या क्यों आया था, मंदिर परिसर में प्रवेश करने का उसका उद्देश्य क्या था और क्या इसके पीछे कोई पूर्व नियोजित मंशा थी। फिलहाल उसके पास से फोटो और आधार कार्ड बरामद होने की जानकारी सामने आई है।
प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त सतर्कता
घटना के बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। सभी प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और श्रद्धालुओं की जांच पहले से अधिक कड़ी कर दी गई है।
एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
bhavtarini.com@gmail.com

