स्‍वीप गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न 

स्‍वीप गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न 

अशोकनगर 
लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को अपने अपने मताधिकार के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इस आशय के निर्देश मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्‍वीप श्री अजय कटेसरिया द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय ईसागढ़ में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। 

उन्‍होंने निर्देश दिए कि मतदान के प्रति लोगों में उत्‍साह बढाने के लिए विभिन्‍न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन स्‍थानीय स्‍तर पर किया जाए। बैठक में उन्‍होंने क्षेंत्र के मतदान केन्‍द्रों की भौतिक सत्‍यापन की स्थिति एवं स्‍वीप गतिविधियों के बारे में आवश्‍यक जानकारी ली तथा आवश्‍यक निर्देश दिए।