ग्वालियर में कोरोना के खौफ में एयरफोर्स कर्मचारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया ज़िक्र

ग्वालियर में कोरोना के खौफ में एयरफोर्स कर्मचारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया ज़िक्र

ग्वालियर
महाराजपुरा इलाके में रहने वाले एयरफोर्स (airforce) के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली.दिलीप टोंडवाल नाम का ये कर्मचारी मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में तैनात था.उसके कमरे में सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए कोरोना के खौफ का ज़िक्र किया है.

दिलीप टोंडवाल हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला था. वो ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में फिटर के पद पर था. वो ग्वालियर के डीडी नगर इलाके में किराए के मकान में अकेला रहता था.आज घर में जब कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने दरवाज़ा खटखटाया. दरवाज़ा नहीं खुला तो पड़ौसिय़ों ने पुलिस को खबर दी.। महाराजपुरा पुलिस की मौजूदगी पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर दिलीप की लाश फांसी पर लटकी मिली. उसके पास कमरे में एक सुसाइड नोट पड़ा मिला.

दिलीप के कमरे से दो पेज का जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा है कि लोगों ने उसके दिलो-दिमाग में कोरोना का डर भर दिया है. वो अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने गया था, लेकिन डॉक्टरों को कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया. दिलीप की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. लिहाजा उसे स्वस्थ पाया गया. उसने ने ज़िद की तो डॉक्टरों ने उसे घर में क्वारेंटीन रहने की सलाह दी. सुसाइड नोट मे दिलीप ने अंतिम इच्छा लिखी है कि मरने के बाद उसकी अस्थियां गुरु के आश्रम में बिखेर दी जाएं.अगला जन्म भी गुरु के आश्रम में ही मिले.

महाराजपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है,.सीएसपी रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि दिलीप पूरी तरह से स्वस्थ था. इसलिए डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट नहीं कराया. लेकिन उसकी संतुष्टि के लिए होम क्वारेंटीन होने की सलाह दी थी. सुसाइड नोट की भाषा के लिहाज से लगता है कि दिलीप मानसिक रूप से परेशान था. पूरे मामले की जांच की जा रही है.