गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल पटेल द्वारा लोकभवन में लघु फिल्मों का अवलोकन

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल पटेल द्वारा लोकभवन में लघु फिल्मों का अवलोकन

भोपाल, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गणतंत्र दिवस के प्रसंग में लोकभवन में बने ओपन थिएटर में लघु फिल्मों का प्रदर्शन देखा। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव एवं राज्यपाल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अरविंद पुरोहित भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि ओपन थिएटर का निर्माण लोकभवन में तीन दिन के लिए खुलने की  अवधि के लिए किया है। आम नागरिकों के लिए भगवान बिरसा मुण्डा पर आधारित फिल्म "उलगुलान" (एक आंदोलन), सरकार से सिकल सेल उन्मूलन हेतु किये गए प्रयास, राजभवन से लोकभवन, स्वतंत्रता संग्राम के रण बांकुरे, संकल्पसिद्ध-कर्मसिद्ध राज्यपाल और मध्यप्रदेश फिल्मों का क्रमिक रूप से प्रदर्शन नागरिकों के भ्रमण की अवधि में किया जा रहा है।