लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

बालाघाट
 बालाघाट तहसील कार्यालय में बुधवार को लोककायुक्त जबलपुर पुलिस ने पटवारी शैलेंद्र हरिनखेड़े को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी को रिश्वत के साथ पकड़ने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

फौती व नामातंरण के लिए मांगी रिश्वत

लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि जबलपुर निवासी प्राथी अभय मेश्राम की बालाघाट के गायखुरी में जमीन है। उसके माता-पिता की मौत के बाद प्राथी ने फौती कटवाने व जमीन नामातंरण के लिए पटवारी के पास आवेदन दिया था। इस कार्य को करने के लिए पटवारी ने बीस हजार रुपये की मांग की थी। जिसके बाद प्राथी ने लोकायुक्त जबलपुर पुलिस को इसकी शिकायत की थी।

प्रथम किस्त दस हजार लेते पकड़ाया पटवारी

बालाघाट तहसील कार्यालय में बुधवार को प्राथी अभय मेश्राम तय रिश्वत में से प्रथम किस्त के रुप में दस हजार रुपये देने पहुंचा। यहां उसने पटवारी शैलेंद्र हरिनखेड़े रिश्वत की राशि दी और मौके पर पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को पकड़कर उसके पेंट के दाहिने जेब से दस हजार रुपये जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है।