गणतंत्र दिवस पर सूचना केन्द्र में आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क ने फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर सूचना केन्द्र में आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क ने फहराया तिरंगा

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र जयपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक प्रशासन गोरधन लाल शर्मा, प्रभारी सूचना केन्द्र, संयुक्त निदेशक जसराम मीना, राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलोजी के कार्यकारी निदेशक तकनीकी संजय सिंघल सहित सूचना केन्द्र एवं आरकेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।