केंद्र सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनर्स का वेतन और पेंशन बढाया, करोडों को मिलेगा लाभ 

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनर्स का वेतन और पेंशन बढाया, करोडों को मिलेगा लाभ 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग की शिपफारिश लागू होने से देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर दी है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले ही केंद्र सरकार ने RBI, नाबार्ड और सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों व पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन में बड़ा इजाफा कर दिया है। इस फैसले से कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी और पेंशन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन और पेंशन संशोधन को मंजूरी दे दी है।

कितना बढेगा सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों का वेतन

सरकारी सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से प्रभावी होगा। कुल वेतन बिल में 12.41% की वृद्धि होगी। मौजूदा मूल वेतन और महंगाई भत्ते (DA) पर 14% की बढ़ोतरी होगी। 1 अप्रैल 2010 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए NPS योगदान 10% से बढ़ाकर 14% हो जाएगा। 

पारिवारिक पेंशनर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

सरकार ने PSGICs के पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन को 30% की एकसमान दर से संशोधित किया है। इससे कुल 15,582 पारिवारिक पेंशनर्स में से 14,615 को सीधा लाभ मिलेगा। संशोधित पेंशन राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से लागू होगी। 

जानिए किन बीमा कंपनियों के कर्मियों-पेंशनर्स को होगा लाभ

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एग्रीकल्चरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, 

नाबार्ड कर्मचारियों और पेंशनर्स को कितना फायदा मिलेगा?

1 नवंबर 2022 से लागू संशोधन के तहत:

नाबार्ड के ग्रुप A, B और C कर्मचारियों के वेतन व भत्तों में करीब 20% की बढ़ोतरी

1 नवंबर 2017 से पहले सेवानिवृत्त नाबार्ड कर्मियों की मूल पेंशन और पारिवारिक पेंशन को पूर्व-RBI नाबार्ड रिटायर्ड कर्मचारियों के बराबर किया गया है

RBI पेंशनर्स के लिए क्या बदला?

केंद्र सरकार ने RBI के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और पारिवारिक पेंशन के संशोधन को भी मंजूरी दी है।
1 नवंबर 2022 से मूल पेंशन और DA पर 10% की बढ़ोतरी
सभी RBI रिटायर्ड कर्मियों की मूल पेंशन में 1.43 गुना प्रभावी वृद्धि

8वें वेतन आयोग से पहले बड़ी राहत

8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले सरकार के इस फैसले को कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की मासिक आय में सीधा फायदा होगा।