मप्र के सहकारी बैंकों में भरे जाएंगे 4 हजार पद, विभाग ने भेजा प्रस्ताव
भोपाल, मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के सहकारी बैंकों में करीब एक हजार कम्प्यूटर ऑपरेटर और समितियों में करीब तीन हजार प्रबंधकों की भर्ती होगी। ऑपरेटरों की भर्ती कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए की जाएगी। इसके लिए सहकारिता विभाग ने प्रस्ताव भेजा है।
अन्य विभागों के ऑपरेटरों की भर्ती के साथ समूह परीक्षा करवाएगा
इनमें प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती एक साल के अंदर होगी बोर्ड अन्य विभागों के ऑपरेटरों की भर्ती के साथ समूह परीक्षा करवाएगा। समिति प्रबंधकों के पदों पर भर्ती आंतरिक भर्ती के नियमों में संशोधन होने के बाद की जाएगी। प्रदेश में करीब 38 जिला सहकारी बैंक हैं। इनमें प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती एक साल के अंदर होगी।
इसे भी देखें
जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव की जरूरत, अपना काम छोड़ राजनीति कर रहे जज: कानून मंत्री
बैंकों को बहुउद्देशीय संस्था के रूप में तैयार किया जाना है
अधिनियमों में संशोधन से बैंकों और समितियों को बहुउद्देशीय संस्था के रूप में तैयार किया जाना है- सहकारिता विभाग के अधिनियमों में संशोधन से बैंकों और समितियों को बहुउद्देशीय संस्था के रूप में तैयार किया जाना है। इसके बाद इन संस्थाओं को अपनी आय और कारोबार बढ़ाने पर काम करना होगा। सरकार उन्हें सहयोग देगी, काम इन्हें तलाश करना होगा। समितियों का विस्तार निजी क्षेत्रों की तरफ किया जा रहा है।
इसे भी देखें
नए रूप में आ सकता है कोरोना, ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब-वैरिएंट की एंट्री
निजी क्षेत्रों में कारोबार करेंगी
संस्थाएं निजी कंपनियों को गोदाम, परिवहन सुविधा, अनाज खरीदी, उसके उत्पादों की बिक्री सहित अन्य कार्य कर सकेंगी- ये समितियां सरकार के कामों के साथ ही निजी क्षेत्रों में कारोबार करेंगी। निजी कंपनियों के पास जाकर उनसे कम लेना और उन्हें तमाम तरह की सेवाएं देने का काम करेंगी। सरकार का उन पर कोई भी बंदिश नहीं रहेगा। ये संस्थाएं निजी कंपनियों को गोदाम, परिवहन सुविधा, अनाज खरीदी, उसके उत्पादों की बिक्री सहित अन्य कार्य कर सकेंगी। मुनाफा समितियों का होगा। संचालक मंडल को समितियों के विस्तार की पूरी आजादी होगी।