पैरों पर मेहंदी के लिए ये डिजाइंस बहुत हटकर हैं
पैरों पर मेहंदी सिर्फ दुल्हन ही नहीं लगवाती हैं, अब वकेशन पर जाने से पहले भी पैरों पर डिफरेंट लुक के लिए मेहंदी लगवाने का चलन है। ब्राइडल डिजाइंस के साथ कुछ टैटू स्टाइल तो कुछ ट्रेंडी डिजाइन ट्रेंड में हैं। देखें पैरों के लिए मेहंदी के कौन से डिजाइन आप ट्राइ कर सकती हैं...
जूलरी लुक जैसा मेहंदी डिजाइन
इन दिनों पैरों में घुटने तक मेहंदी लगवाने के स्थान पर महिलाएं ऐसे डिजाइंस पसंद कर रही हैं जिनमें रॉयल लुक आए। किसी भारी पैर में पहनने वाले गहने जैसा यह डिजाइन रचने के बाद बहुत सुंदर दिखता है।
तलवों पर मेहंदी
पैरों पर ही नहीं इन दिनों तलवों पर भी मेहंदी डिजाइन बनाने का ट्रेंड है। अगर आप बीच डेस्टिनेशन पर फोटोशूट के मूड में है तो यह जरूर ट्राइ करें।
पैरों पर थीम
मेहंदी के थीम बेस्ड डिजाइन इन दिनों लोकप्रिय हैं। वर्ल्ड मैप या फिर किसी फेवरिट डेस्टिनेशन का थीम बेस्ड डिजाइन आप पैरों पर बनवा सकती हैं। वैसे यह आपके पार्टनर के लिए एक हिंट भी है कि इनमें से कौन सी जगह पर आप अपना अगला वकेशन प्लान करें।
कुछ चीजें कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती
पैरों में भरे हुए मेहंदी का डिजाइन एक ऐसी चीज है जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकती। कुछ महिलाओं को पारंपरिक साज-श्रृंगार प्रिय होता है और ऐसी ही औरतों के लिए यह डिजाइन है।
वेस्टर्न ड्रेस के साथ खूब जमेगा यह अंदाज
अगर आप बीच पर जा रही हैं या यूं ही आपको वेस्टर्न ड्रेस, शॉर्ट्स पहनने का शौक है तो आपके लिए ही जांघों पर यह मेहंदी डिजाइन है। इससे आप पार्टनर को सरप्राइज कर सकती हैं और अगर आप सिंगल हैं तो भी अपने इस बोल्ड लुक और कुछ डिफरेंट करने की अदा से सबको इंप्रेस कर सकती हैं।
पैरों पर मेहंदी लगाना अब ट्रेंड में है और आप भी आनेवाली छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान कर रही हैं तो इनमें से कोई डिजाइन जरूर ट्राइ करें।
bhavtarini.com@gmail.com 
