जिला चिकित्सालय में सोमवार को किए गए 85 मोतियाबिंद के ऑपरेशन

जिला चिकित्सालय में सोमवार को किए गए 85 मोतियाबिंद के ऑपरेशन

जिला चिकित्सालय में सोमवार को किए गए 85 मोतियाबिंद के ऑपरेशन

Syed Imtiyaz Ali

मंडला - जिला चिकित्सालय में इन दिनों प्रतिदिन मोतियाबिंद के ऑपरेशन के जरिए लोगों के अंधत्वनिवारण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्त भारत अभियान के तहत आई सर्जरी (आँख के ऑपरेशन) किए जा रहे है। दरअसल प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्त भारत अभियान के तहत मंडला जिले के एक विकासखंड को मोतियाबिंद मुक्त किया जाना है। इस विशेष प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्त भारत अभियान के तहत मोहगांव विकासखंड को चयन किया गया है। इस अभियान के तहत 15 से 24 दिसंबर के दौरान वृहद अभियान चलाकर जिला चिकित्सालय में 500 ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया हैं। सोमवार को 85 ऑपरेशन किए गए। अबतक 409 ऑपरेशन किए जा चुके है। ये ऑपरेशन प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण अहरवाल के द्वारा जबलपुर से आकर किए जा रहे है। डॉ. तरुण अहरवाल को हाल ही में 50 हज़ार से अधिक सफल आई सर्जरी करने के लिये संसद फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक जिला चिकित्सालय में राष्टीय नियंत्रण दृष्टि विहीनता के तहत 914 ऑपरेशन किए जा चुके है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान नेत्र चिकित्सा सहायक एवं उप जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंडला हीरानंद चंद्रवंशी, नेत्र चिकित्सा सहायक संजय भोयर, सतीश उलाड़ी, नर्सिंग ऑफिसर वैशाली सहलाम, सूर्य पटेल, सहायक राजेश पटेल उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।