Holi 2020: रंग खेलने से पहले ऐसे करें रंग छुड़ाने की तैयारी, कैमिकल कलर्स नहीं करेंगे परेशान
नई दिल्ली
अगर आप भी होली पर जमकर रंग खेलना पसंद करते हैं लेकिन इस बात को सोचकर ही परेशान हो जाते हैं कि आखिर बाद में रंग छुड़ाने की मशक्कत कौन करेगा... तो परेशान ना हों। जमकर रंग में भीगें और दूसरों को भी भिगोएं। यहां हम आपके लिए लाए हैं, त्वचा पर लगे हुए रंग को फटाफट निकालने के घरेलू तरीके...
दही लाकर रखें
होली खेलने से पहले ही घर में दही लाकर रखें या एक दिन पहले घर में ही दही जमा लें। रंग खेलने के बाद नहाते वक्त इस दही से त्वचा को साफ करें। आपकी स्किन पर चढ़ा रंग तेजी से साफ होगा और स्किन में ड्राईनेस भी नहीं आएगी।
बेसन से साफ करें
होली के त्योहार पर रंग खेलने से पहले ही दूध-हल्दी-बेसन को मिलकार ऊबटन तैयार करके रख दें। नहाते समय एक बार पानी और साबुन से रंग उतारने के बाद इस ऊबटन को पूरे शरीर पर लगाकर स्क्रब करें। रंग निकालने में आसानी होगी और स्कीन में स्मूदनेस बनी रहेगी।
चावल का आटा
चावल का आटा स्किन पर लगा कलर हटाने के लिए बहुत ही यूजफुल है। यह थोड़ा मोटा और दरदरा होता है तो बहुत ही अच्छी स्क्रबर की तरह काम करता है। आप चावल के आटे में दूध और शहद मिलाकर रंग खेलने से पहले ही मिश्रण तैयार करके रख दें और फिर नहाते समय इससे पूरी बॉडी पर स्क्रबिंग करें। रंग निकालने में मदद होगी और स्किन पोर्स भी साफ हो जाएंगे।
एलोवेरा जेल
नहाते वक्त सबसे लास्ट में अपने बालों और पूरी बॉडी पर एलोवेरा जेल लगाकर कुछ देर रबिंग करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धुल लें। ऐसा करने से स्किन और बालों की जड़ों में कैमिकल रंगों के कारण होनेवाली खुजली और जलन में राहत मिलेगी।
bhavtarini.com@gmail.com 