महिला तस्करों से ढाई किलो चरस बरामद
brijesh parmar
उज्जैन। नागझिरी थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर त्रिवेणी विहार में एक गार्डन के पास से दो महिला तस्करों को पकड़ कर उनके पास से स्कूटर की डिक्की में रखी करीब ढाई किलो चरस बरामद की है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम इवने के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नागझिरी थाना क्षेत्र के परी गार्डन के पास से एक्टिवा सवार बेबी पति अंसार मनिहार 55 वर्ष निवासी काली महल आगरा उत्तर प्रदेश व मुस्कान पति इमरान शाह 20 वर्ष निवासी मिल्कीपुरा उज्जैन को रोककर तलाशी ली थी।स्कूटर की डिक्की से करीब ढाई किलो चरस बरामद कर दोनों को थाने लाया गया।आगरा निवासी महिला उज्जैन निवासी युवती को पेडलर बना कर यहां चरस बेचने के लिए ग्राहक को ढूंढ रही थी। आगरा की बेबी प्रोफेशनल तस्कर है जबकि उज्जैन की मुस्कान इस रैकेट से अभी जुड़ी है। दोनों चरस किसे सप्लाय करने जा रही थी इसकी पूछताछ की जा रही है।