बुंदेली मार्शल आर्ट संरक्षक भगवानदास रायकवार को पद्मसम्मान

बुंदेली मार्शल आर्ट संरक्षक भगवानदास रायकवार को पद्मसम्मान

भोपाल, सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुंदेली मार्शल आर्ट के संरक्षक एवं सागर निवासी 83 वर्षीय भगवानदास रायकवार को पद्मसम्मान से अलंकृत किए जाने पर वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे संवाद कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मंत्री सारंग ने कहा कि भगवानदास रायकवार जैसे साधकों ने वर्षों तक बिना किसी शासकीय सहयोग के पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक विधाओं को जीवंत बनाए रखा। उनका समर्पण, साधना और तपस्या समाज तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि बुंदेली मार्शल आर्ट मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण अंग है। इसे संरक्षित करने और युवाओं से जोड़ने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे तथा इसे प्रदेश के खेल विभाग के अंतर्गत शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश के ऐसे वास्तविक नायकों को सम्मानित करने की परंपरा स्थापित की है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से भारतीय संस्कृति, कला और परंपराओं को सहेजने का कार्य किया है। पद्मसम्मान इसी दृष्टिकोण का प्रतीक है।

मंत्री सारंग ने रायकवार के दीर्घ योगदान की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की और कहा कि उनका जीवन, साधना और संघर्ष युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़ने और गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता रहेगा।