CM भजनलाल शर्मा शुक्रवार को उदयपुर में, जनजातीय गौरव वर्ष तथा भगवान बिरसा मुण्डा 150 वीं जयंती समारोह की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुक्रवार को उदयपुर जिले में प्रवास रहेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत चल रहे आयोजनों की समीक्षा करेंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर टीएडी आयुक्त कार्यालय में तैयारी बैठक ली।
मुख्यमंत्री शर्मा शुक्रवार सुबह 10.45 बजे राजकीय विमान द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर 11.35 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा शोभागपुरा 100 फीट रोड़ स्थित होटल रमाड़ा एन्कोर आएंगे। यहां दोपहर 12 बजे बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती को लेकर चल रहे आयोजनों तथा डूंगरपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर बाद 2.50 बजे बजे एयरपोर्ट पहुंच कर विमान द्वारा वडोदरा गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री खराड़ी ने टीएडी आयुक्त कार्यालय में बैठक ली। इसमें संभागीय आयुक्त एवं कार्यवाहक कलक्टर सुप्रज्ञा केवलरमानी, टीएडी आयुक्त के एल स्वामी, युडीए आयुक्त राहुल जैन, अतिरिक्त आयुक्त टीएडी केपीसिंह, टीआरआई निदेशक ओपी जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंत्री खराड़ी ने जनजातीय गौरव वर्ष के तहत अब तक आयोजित कार्यक्रमों की प्रगति जानी। साथ ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
bhavtarini.com@gmail.com

