कांग्रेस का ईवीएम विशेषज्ञों पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्णः डॉ. विजयवर्गीय

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि नौकरशाही और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता का राजनीतिकरण करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। नेता प्रतिपक्ष का यह आरोप कि ईवीएम के विशेषज्ञ अमुक राज्य से बुलाए गए कहना लोकतंत्र की संघीय भावना का अपमान है। [caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]bhavtarini bhavtarini[/caption] उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग संवैधानिक संस्था है और उसकी निष्पक्षता के कारण ही दुनिया में भारतीय लोकतंत्र को सम्माजनक दृष्टि से देखा जाता है। लिहाजा कांग्रेस वैचारिक आधार पर चुनाव लड़ने के बजाए जिस तरह कही वोटर लिस्ट कही ईवीएम मशीन और कहीं ईवीएम एक्सपर्ट पर आपत्ति उठाते है जिससे लगता है कि कांग्रेस निर्वाचन आयोग को विवादों में घसीटकर दबाव बनाना चाहती है जो न तो न्याय संगत है और न उचित है। डॉ. विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त करके संस्थाओं की विश्वसीनयता का क्षरण कर रही है। यह कांग्रेस का चरित्र बन चुका है। उसने मनमाफिक फैसला कराने के लिए पिछले दिनों देश के मुख्य न्यायाधीश के विरूद्ध महाअभियोग लाने का प्रयास किया जो अमान्य हो गया। ऐसा देश में पहली बार हुआ जिसकी स्वयं वरिष्ठ कांग्रेसियों ने दबी जुबान से निंदा की।