अमल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ वार्षिक खेल महोत्सव “SPARTA” का भव्य शुभारंभ

अमल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ वार्षिक खेल महोत्सव “SPARTA” का भव्य शुभारंभ
अमल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ वार्षिक खेल महोत्सव “SPARTA” का भव्य शुभारंभ

खेल जीवन का आधार है - कलेक्टर सोमेश मिश्रा

अमल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ वार्षिक खेल महोत्सव “SPARTA” का भव्य शुभारंभ

Syed Imtiyaz Ali
मंडला - अमल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल महाराजपुर में वार्षिक खेल महोत्सव “SPARTA” का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत मशाल प्रज्वलन से की गई। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन, फ्लैग होस्टिंग तथा बैलून रिलीज कर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया। विद्यार्थियों की मनमोहक बैंड प्रस्तुति और अनुशासित परेड ने पूरे मैदान का माहौल रोमांचक बना दिया। महोत्सव में रिले रेस, 100 मीटर दौड़, फैंसी रेस, पैरेंट्स-चाइल्ड रेस सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साह और प्रतिस्पर्धा भावना के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा खेल केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन को भी मजबूत बनाते हैं। खेलों से अनुशासन, टीमवर्क, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। हर छात्र को पढ़ाई के साथ नियमित रूप से खेलकूद में भाग लेना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री कछवाहा ने छात्रों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा खेल बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का माध्यम हैं। ऐसे आयोजन बच्चों की ऊर्जा, प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा की भावना को सही दिशा प्रदान करते हैं। महोत्सव की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।