टाटरी से चिरईडोंगरी तक लगभग 16 किलोमीटर चली भारत जोड़ो यात्रा...

टाटरी से चिरईडोंगरी तक लगभग 16 किलोमीटर चली भारत जोड़ो यात्रा...

टाटरी से चिरईडोंगरी तक लगभग 16 किलोमीटर चली भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में कांग्रेस गांव - गांव में निकाल रही है यात्रा

मण्डला - अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के द्वारा कन्या कुमारी से काश्मीर तक 3570 किलो मीटर की पैदल "भारत जोड़ो यात्रा" की जा रही है, जिसके समर्थन में पूरे देश में ब्लाक स्तरीय "भारत जोड़ो पदयात्रा" आयोजित की जा रही है। इसकी पहली पदयात्रा आज नैनपुर ब्लाक में ग्राम टाटरी से चिरईडोंगरी तक लगभग 16 किलोमीटर आयोजित की गई जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस जनो ने भाग लिया, यात्रा के दौरान आयोजित ग्राम चौपालों में कांग्रेसियो ने अपने उद्बोधन में बताया कि , आज देश के सामने बहुत बहुत बड़ी समस्याएं खड़ी है जिसने आम देश की जनता बेहाल है युवा बेरोजगारी से परेशान है, महिलाये महंगाई से परेशान है, प्रत्येक सरकारी उपक्रम निजिहाथो में दिया जा रहा है, नोटबंदी, GST जैसे सरकारी कदमो ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। रूपये की कीमत रोज गिर रही है और भारत भुखमरी के सूचकांक में बांग्लादेश और पकिस्तान से भी नीचे हो गया है और इन मूल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए जाती पाती के नाम पर, धंर्म संप्रदाय के नाम पर, लोगो को लड़वाया जा रहा है, इस हेतु देश की अखंडता और एकता को बचाये रखने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी जी के द्वारा "भारत जोड़ो यात्रा " की जा रही है। कांग्रेस जनो ने सारे क्षेत्र के लोगो से इस यात्रा की मूल भावनाओ से जुड़ने की अपील की है "भारत जोड़ो यात्रा" के जिला समन्वयक अभिनव चौरसिया ने बताया कि इसका अगला चरण दिनाँक 15 नवम्बर  दिन गुरूवार को ग्राम मधुपुरी से पदमी तक आयोजित की जायेगी। यात्रा के बाद चिरई डोगरी में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगो ने थावर से पठार और चिरई डोंगरी क्षेत्र तक 27 गावो के लिए नहर के द्वारा सिंचाई परियोजना को जल्द स्वीकृत कराने की मांग की गई, जिस पर उपस्थित विधायको ने शीघ्र ही उसे स्वीकृत कराने का आश्वाशन दिया।

आज की यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश तिवारी, बिछिया विधायक नारायण पट्टा, निवास विधायक अशोक मर्सकोले, पूर्व विधायक संजीव उइके, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण खंडेलवाल, गुलाब उइके आयोग सदस्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा मद्यप्रदेश, सरजू तिवारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नैनपुर, भोजराज तेकाम मंडलम अध्यक्ष टाटरी, अनिल उइके  मंडलम अध्यक्ष चिरई डोंगरी, रामसेवक साहू महामंत्री ब्लाक कांग्रेस नैनपुर, श्रीमंती शारदा हरदाहा, एम एल तिवारी, जयंत रंगारी, कमल जैसवाल, मोती पटेल, विवेक दुबे, राजकुमार मर्सकोले, रंजीत उइके, शंकर पटेल जिला सचिव, राहुल सिंगौर  विधानसभा अध्यक्ष मण्डला, राम अवधिया सेक्टर प्रभारी टाटरी, पियूष खंडेलवाल, फईम खान, रिंकू पटेल, राजाराम फुलझरिया, धर्मेश तिवारी, प्रमोद झारिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।