प्रथम चरण के तहत बिछिया, मवई एवं नैनपुर जनपद में कल होगा मतदान

प्रथम चरण के तहत बिछिया, मवई एवं नैनपुर जनपद में कल होगा मतदान

प्रथम चरण के तहत बिछिया, मवई एवं नैनपुर जनपद में कल होगा मतदान

तैयारियाँ पूर्ण, मतदान समय प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक

कुल 568 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान

मण्डला (24 जून 2022) - त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण में होने वाले निर्वाचन में जिले की तीन जनपद बिछिया, मवई और नैनपुर शामिल हैं। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा तीनों जनपदों में मतदान, मतगणना, सारणीकरण तथा अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर एवं एसपी ने 23 जून को नैनपुर एवं 24 जून को मवई तथा बिछिया में दौरा कर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान दलों के रूकने, सामग्री वितरण, वाहन व्यवस्था आदि के संबंध में निर्धारित स्थलों में व्यवस्था की गई है। महिला मतदानकर्मियों के लिए अलग व्यवस्था बनाई गई है। 25 जून को प्रथम चरण के अंतर्गत मवई जनपद के 16 जनपद पंचायत, 52 ग्राम पंचायत, 796 पंच पदों के लिए 154 मतदान केन्द्रों में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। मवई जनपद में 36412 पुरूष मतदाता, 38200 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाताओं के साथ कुल 74614 मतदाता हैं। इसी प्रकार नैनपुर जनपद के अंतर्गत 23 जनपद पंचायत, 74 ग्राम पंचायत, 1105 पंच पदों के लिए 192 मतदान केन्द्रों में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। नैनपुर जनपद में 52398 पुरूष मतदाता, 51507 महिला मतदाताओं के साथ कुल 103905 मतदाता हैं। बिछिया जनपद के अंतर्गत 23 जनपद पंचायत, 71 ग्राम पंचायत, 1142 पंच पदों के लिए 222 मतदान केन्द्रों में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। बिछिया जनपद में 57183 पुरूष मतदाता, 57981 महिला मतदाता तथा 4 अन्य मतदाताओं के साथ कुल 115168 मतदाता हैं।

कलेक्टर एवं एसपी ने देखी सामग्री वितरण, दल रवानगी, परिवहन व्यवस्था मवई एवं बिछिया का हुआ दौरा -
कलेक्टर हर्षिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के अंतर्गत शामिल मवई एवं बिछिया जनपद का दौरा किया। कलेक्टर ने मवई जनपद के अंतर्गत शासकीय कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल में पंचायत निर्वाचन संबंधी सामग्री वितरण, मतदान दलों की रवानगी तथा परिवहन व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दलों की रवानगी आवश्यक सामग्री के साथ सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बिछिया के कन्या शिक्षा परिसर में मतदान दलों के ठहरने, सामग्री वितरण एवं मतदान दलों की रवानगी के संबंध में संबंधित अधिकारियों से पूछा। उन्होंने कहा कि सभी मतदानकर्मी समय पर अपने मतदान केन्द्र पहुंचे। मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी 25 जून को होने वाले प्रथम चरण के निर्वाचन के मतदान को समय पर प्रारंभ कराएं। उन्होंने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना वाहन एवं अलग-अलग स्तर पर लगने वाले वाहनों की भी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने मवई एवं बिछिया जनपद में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।

प्रत्येक मतदाता डालें वोट, कलेक्टर ने की अपील -
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तारतम्य में जिले के मतदाताओं से अपील की है कि पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में 25 जून 2022 को 3 विकासखंडों बिछिया, मवई एवं नैनपुर में निर्वाचन संपादित किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि आगामी चुनाव में अपने घरों से बाहर निकलें एवं अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच में किया जाएगा। सभी मतदाता अपने नजदीकि मतदान केन्द्र में जाकर अपना वोट अवश्य डालें।