मप्र की सांची बनेगी सोलर सिटी, 7 साल पुहले हुई थी घोषणा, सिर्फ 6 शहरों ने ही भेजा प्रस्ताव

मप्र की सांची बनेगी सोलर सिटी, 7 साल पुहले हुई थी घोषणा, सिर्फ 6 शहरों ने ही भेजा प्रस्ताव

भोपाल। सोलर सिटी के लिए देश भर से चयनित हुए 50 शहरों को सात साल पहले ही लिए मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन अब तक सिर्फ 6 शहरों में ही इसके लिए गंभीरता दिखाई है। इन शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सम्बिन्धति राज्य सरकारों ने इनकी डीपीआर\ प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है। इनमें मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध शहर सांची भी शामिल है। 

इन शहरों को सोलर सिटी बनाने का प्रस्ताव
मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध शहर सांची के अलावा असम की माजुली, बिहार की बोध गया, राजगीर तथा वैशाली, झारखंड की गिरडीह, केरल की तिरुअनंतपुरम तथा जम्मू कश्मीर के जम्मू शहर का प्रस्ताव भी भेजा गया है। शेष शहरों में यह योजना अब भी फाइलों से बाहर नही आ सकी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपने पिछले कार्यकाल में सभी राज्यों की एक सिटी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की मंशा जाहिर की थी। इसके तहत नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सभी राज्यों से सोलर सिटी के लिए प्रस्ताव मांगा था।

50 प्रतिशत खपत तक सौर ऊर्जा पर ले जाना होगा
सोलर ग्रीन सिटी के तहत शहर के सभी सरकारी दफ्तर के उपयोग को सौर ऊर्जा में शिफ्ट की जाएगी। सरकारी दफ्तर, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्तपाल, बाग-उद्यान आदि सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करना। 6 किलोवॉट से ज्यादा भार वाले सभी घर, संस्थान, दुकान, उद्योग-संस्थान आदि को 50 प्रतिशत खपत तक सौर ऊर्जा पर ले जाना होगा।ई-व्हीकल के मामले में सौर ऊर्जा के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। चार्जिंग की पचास फीसदी खपत को सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करना।

सांची मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनेगी 
बौद्ध विहारों के लिए प्रसिद्ध सांची मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनेगी सांची को सोलर ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत सांची में घर से लेकर सड़क, दुकान, बाजार, दफ्तर को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी की गई है। दुकानदारों को सोलर लालटेन, घरों में सोलर कुकर, सोलर हीटर, एलईडी बल्ब भी बांटे जाएंगे। शहर के अंदर 8 मेगावाट का 4 सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव है. सोलर पैनल से ऊर्जा उत्पादन कर शहरों और आसपास के खेतों तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी। छात्रों को भी सोलर लैंप की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है। एमपी टूरिज्म के गेटवे रिट्रीट पर एक चार्जिंग स्टेशन और स्तूप के पास दूसरा चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।

रूफटॉप सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलेगी
घरों की छतों पर एक से 3 किलोवाट क्षमता के 25 से 30 तक रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. रूफटॉप सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलेगी. सब्सिडी में केंद्र सरकार का हिस्सा 40 फीसदी और राज्य सरकार का हिस्सा 20 फीसदी होगा. सांची शहर की आबादी और खेतों में सोलर ऊर्जा से आठ मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट में सार्वजनिक और निजी निवेश से फंड की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी बनेंगे सोलर सिटी
छत्तीसगढ़ का न्यू रायपुर, दिल्ली का एनडीएमसी क्षेत्र, गुजरात का द्वारका, हरियाणा का पंचकूला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, कनार्टक का बेल्लारी व बीदर, मेघालय का तूरा टाउन ऑफ वेस्ट गारो हिल्स, ओडीसा की राजधानी भुवनेश्वर, राजस्थान का पुष्कर व जैसलमेर, उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या व प्रयागराज,उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पश्चिम बंगाल का बीरभूमि व शांतिनिकेतन, अंडमान निकोबार में शहीद द्वीप,पंजाब का अमृतसर, सिक्किम का जोरेथांग, त्रिपुरा का उदयपुर टाउन,मिजोरम का सैतुल,दमन द्वीव नागर हवेली से दियू सिटी,दियू और डमांडवाडा पंचायत दमन, गोवा का पंजिम, नागालैंड राजधानी कोहिमा और दीमापुर भी सोलर सिटी के रूप में विकसित होगें।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट