मप्र नगरीय निकाय चुनाव में 'आप' उतारेगी सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी 

मप्र नगरीय निकाय चुनाव में 'आप' उतारेगी सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी 

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तारीख भले ही तय नहीं हुई हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी मैदान में नजर आएगी। प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। तैयारी के लिए सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। 23 अक्टूबर को भोपाल के गांधी भवन में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आरक्षण के मुद्दे पर कोर्ट में मामला लंबित है। वहीं, कोरोना की वजह से भी निकाय चुनाव की प्रक्रिया लेट हो गई। इस वजह से अधिकांश निकायों में महीनों से प्रशासक नियुक्त हैं। ऐसे में निकाय चुनाव अगले साल हो सकते हैं। लिहाजा, पार्टियां तैयारियों में लगी हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने जिला स्तर पर तैयारी शुरू की है। निकाय चुनाव की तैयारियों की शुरुआत आम आदमी पार्टी भोपाल से कर रही है। 

यह होंगे शामिल

आप के सम्मेलन में मध्यप्रदेश प्रभारी गोपाल राय, प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह के साथ अन्य प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें चुनावी मुद्दों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना एवं जिला प्रवक्ता प्रीति खरे ने बताया, सम्मेलन में जिलेभर से कार्यकर्ता शामिल होंगे।