स्वतंत्र लोकतंत्र की मजबूती में दिया अपना अहम योगदान

नारायणपुर  
विधानसभा आम निर्वाचन-2018 में नारायणपुर जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वही दिव्यांग मतदाता भी मतदान करने से नहीं चूके। उन्होंने भी पूरे उमंग-उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान कर अपना अहम योगदान दिया। वह अपनी जरूरत के हिसाब से सहारा-बिना सहारे के मतदान केन्द्रों तक पहुंचे और मतदान किया।

    जिले के विधानसभा मतदान केन्द्र 77- कानागांव में दिव्यांग मतदाता अपने सहयोगी को लेकर मतदान करने आया। लेकिन मतदान केन्द्र के बाहर ही सहयोगी को छोड़ कर मजबूत इच्छा शक्ति के साथ पोलिंग बूथ तक पहुंचा और पूरे आत्मविश्वास के मतदान करने की प्रक्रिया निभाते हुए मतदान किया। जिले के दिव्यांग मतदाताओं का कहीं स्काउड गाइट ने तो कही मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदान कराने में पूरी मदद की। सभी के सहयोग से जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कार्यक्रम सम्पन हुआ।    

    कानागांव मतदान केद्र में कुल 801 मतदाता है। जिनमें 412 महिला और 389 पुरूष मतदाता है। इस कानागांव मतदान केन्द्र पर पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया। महिला मतदाता 341 और 323 पुरूष मतदाताओं ने अपने-अपने मतादाधिकार का उपयोग किया। इस केन्द्र का मतदान प्रतिशत 82.89 रहा।