बेमौसम बारिश ने राजनांदगांव में बढ़ाई किसानों की चिंता

बेमौसम बारिश ने राजनांदगांव में बढ़ाई किसानों की चिंता

राजनांदगांव 
छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई बारिश से राजनांदगांव जिले में सब्जियों की फसल पर भी असर पड़ा है, कई किसानों की फसलें इसमें बर्बाद होने की आशंका भी है. डोंगरगढ़ क्षेत्र में भी सब्जी बाड़ी में मौसम का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है. चक्रवात तूफान के टकराने से राजनांदगांव जिले में मौसम ने अपने तेवर बदले और बदली तूफान के बीच दिनभर बारिश भी हुई. इस बारिश से सब्जी की बागवानी करने वाले किसानों को खासा फर्क पड़ा है.

डोंगरगढ़ क्षेत्र में किसानों का कहना है कि मौसम में आए बदलाव और बारिश की वजह से उनकी फसलें खराब हुई हैं. वहीं राजनांदगांव जिले के लगबग सभी ब्लाक मे यहा स्थिती देखी जा सकती है. किसानों के कई एकड़ में टमाटर तो गोभी और अन्य सब्जियों की फसल लिये हैं, जिसमें फसल खराब होने से किसानो को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. किसान अब नई प्रदेश सरकार पर उमीद लगाकर बैठे हैं कि उनको सरकार से कुछ मदद मिल सके.

मौसम में आए बदलाव के बाद धूप बदली की वजह से फसलें खराब हो रही है. इसका सीधा असर सब्जियों पर पड़ा है. ठंड के दिनों में सब्जियों की अच्छी आवक होती है, लेकिन अब मौसम के प्रभाव के बाद इसका असर बाजार पर भी दिखाई दे सकता है. वही कृषि अधिकारी का कहना है कि सिर्फ टमाटर की फसल पर इसका बुरा असर या नुकसान हुआ होगा और मौसम खुलते ही सब ठीक भी हो सकता है, लेकिन किसान की सब्जी की फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है और मौसम में अभी भी सुधार नहीं आया है.