बुल्गारियाई कोच की हुई मान्यता रद्द

बुल्गारियाई कोच की हुई मान्यता रद्द

नयी दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ (आईबा) ने भारत की सोनिया के बुल्गारिया की स्टेनिमिरा पेत्रोवा के खिलाफ 3-2 से मुकाबला जीतने के बाद बुल्गारियाई कोच के जजों के फैसले पर आपत्ति जताने पर कड़ी कार्रवाई करते हुये उनका मान्यता पत्र रद्द कर दिया। सोनिया ने सोमवार को पेत्रोवा के खिलाफ 57 किग्रा का अपना मुकाबला 3-2 से जीतकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई। लेकिन पेत्रोवा ने जजों के फैसले पर नाराजगी जताई। बुल्गारियाई टीम के कोच पीटर योसिफोव लेसोव ने भी फैसले पर सख्त एतराज़ जताया जिसके बाद विवाद की स्थिति बनी रही। कोच के इस व्यवहार पर आईबा ने बैठक की और पूरी तरह विचार विमर्श करने के बाद एक बयान जारी करते हुये लेसोव का मान्यता पत्र रद्द कर दिया। आईबा ने बयान में कहा कि हमने लेसोव का मान्यता पत्र रद्द करने का फैसला किया है जिससे अब उनके पास रिंग के कार्नर पर अपने मुक्केबाजों के पास खड़े रहने का अधिकार नहीं रहेगा। आईबा ने कहा कि मुकाबले के बाद लेसोव ने जो व्यवहार किया उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। आईबा किसी भी परिस्थिति में अपने नियमों, आदर्शों और आचार संहिता के खिलाफ ऐसे किसी भी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करता है। यहां तो खासतौर पर बात कोच की है। इस मामले को अब आगे की समीक्षा के लिये आईबा के अनुशासन आयोग को सौंपा जाएगा।