कटनी से संजय पाठक के टिकट पर लगी मुहर, बेटे ने लिया पहला नामांकन फार्म

कटनी से संजय पाठक के टिकट पर लगी मुहर, बेटे ने लिया पहला नामांकन फार्म

कटनी 
मध्यप्रदेश में विधानसभा
चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 177 नामों की घोषणा की गई है। नामांकन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो जाएगी। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर बीजेपी ने  राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक पर भरोसा जताया है। उन्हें यहां टिकट मिल गया है। लिस्ट की घोषणा से कुछ देर पहले ही पाठक के पुत्र यश पाठक निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और नामांकन फार्म लिया।

मंत्री पाठक ने पुत्र यश ने निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर कहा कि वह अपने पिता के लिए नामांकन का पहला पत्र लेने यहां आए थे। इस दौरान उनका चाचा भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह उस कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग में फार्म लेने आए जिसको बनाने में उनके दादा जी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि उनका दादा ने कटनी को जिला बनाने में बड़ा रोल अदा किया है। आज कटनी को देश में विकास के लिए जाना जाता है। जहां भी जाकर कटनी का नाम लिया जाता है तो लोग कहते हैं सत्येंद्र पाठक जी के जिला। 

गौरतलब है कि संजय पहले कांग्रेस में शामिल थे, पर हाल ही में उन्होंने भाजपा ज्वाइन की। अगस्त 2014 में हुए उपचुनाव में उन्होंने अपनी सम्पत्ति घोषित की, तो वो 141 करोड़ से अधिक थी। इससे पहले वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी सम्पत्ति 121.32 करोड़ रुपए बताई थी। संजय पाठक के पिता सत्येंद्र पाठक दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इनके मप्र के नेशनल पार्क जैसे-कान्हा, पेंच के अलावा खजुराहो में सायना नाम से हेरिटेज होटल की चेन है। इसके साथ ही आयरन, बाक्साइट, कोल आदि की माइन्स के ठेके भी संजय पाठक ने ले रखे हैं। इनकी इंडोनेशिया में भी कोल की माइन्स हैं।