भाजपाई हुए निर्दलीय विधायक मुनमुन राय, कई और लाइन में

निर्दलीय विधायक के पार्टी में शामिल होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कई और नेता भाजपा के संपर्क में है. भोपाल, सिवनी से निर्दलीय विधायक मुनमुन राय भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे के ठीक एक रात पहले बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में निर्दलीय विधायक मुनमुन राय ने भाजपा का दामन थाम लिया. हालांकि लंबे समय से मुनमुन राय के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन भाजपा नेताओं ने अमित शाह के दौरे के ठीक पहले इस निर्दलीय विधायक को अपनी पार्टी में शामिल करने में सफलता हासिल कर ली. मुनमुन राय महाकौशल इलाके से आते हैं. कांग्रेस ने इसी क्षेत्र से कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. माना जा रहा है कि भाजपा ने कमलनाथ को बड़ा झटका देते हुए मुनमुन राय को अपने पाले में खींच लिया. निर्दलीय विधायक के पार्टी में शामिल होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कई और नेता भाजपा के संपर्क में है.