सस्ती और बेहतर माइलेज वाली कारों की बाजार में धूम

मारुरति एस-प्रेसो
3 / 5

3. मारुरति एस-प्रेसो

मारुति एसप्रेसो अपनी कंपनी की एक स्टाइलिश कार है जिसको मारुति की मिनी एसयूवी भी कहा जाता है। मारुति ने इस कार को 14 वेरिएंट में बाजार में उतारा है। इसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

खेती और गांव के समाचार पढने के लिए...

क्लिक करें-   जागत गांव डाट काम

Previous Next