असम में 2025 में चालू होगा 27,000 करोड़ की लागत से टाटा का चिप प्लांट
नई दिल्ली। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि असम में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के 27,000 करोड़ रुपये के चिप असेंबली प्लांट से 30000 नौकरियां पैदा होंगी और इसके 2025 में चालू होने की उम्मीद है। चिप प्लांट के भूमि पूजन समारोह के अवसर पर बोलते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी ने पहले ही असम से 1,000 लोगों को रोजगार दिया है और जैसे-जैसे फैसिलिटी का विस्तार होगा, यह संपूर्ण सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम कंपनियों को लाएगा।
टाटा ग्रुप ने असम में सेमीकंडक्टर यूनिट का कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है। एन चंद्रशेखरन ने कहा कि इसकी क्षमता 27,000 लोगों को रोजगार देगी, जिसमें 15,000 डायरेक्ट जॉब्स और 12,000 इनडायरेक्ट जॉब्स शामिल हैं।
प्रतिदिन 4.83 करोड़ सेमीकंडक्टर पैकेज क्षमता
इस यूनिट की प्रस्तावित क्षमता प्रतिदिन 4.83 करोड़ सेमीकंडक्टर पैकेज होगी। इस यूनिट का उपयोग फ्लिप चिप और इंटीग्रेटेड सिस्टम पैकेजिंग टेक्नोलॉजीज सहित स्वदेशी एडवांस सेमीकंडक्टर पैकेजिंग टेक्नोलॉजीज के डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा।
15000 डायरेक्ट जॉब्स और 15000 इनडारेक्ट जॉब्स की उम्मीद
प्लांट में डेवलप चिप्स इलेक्ट्रिक व्हीकल, कम्युनिकेशन, नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस फैसिलिटी से 15000 डायरेक्ट जॉब्स और 15000 इनडारेक्ट जॉब्स पैदा होने की उम्मीद है।