गंगा किनारे पहुंचे शिवराज, लिखा- आज मुलाकात और चिंतन करूंगा

गंगा किनारे पहुंचे शिवराज, लिखा- आज मुलाकात और चिंतन करूंगा

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। वह परमार्थ निकेतन में एक दिवसीय प्रवास करके स्वामी चिदानंद सरस्वती समेत कई संतों से भेंट करेंगे। मंगलवार को सीएम ने सोशल मीडिया पर गंगा के किनारे बैठकर चिंतन करते हुए फोटो-वीडियो शेयर किए। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- मां गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी।
उत्तराखंड रवाना होने से पहले सीएम ने कहा- मैं हरिद्वार और ऋषिकेश जा रहा हूं। दिनभर मुलाकात और चिंतन दोनों करूंगा। गुरुवार सुबह लौटूंगा और चुनाव अभियान में पूरी ताकत से जाएंगे। केन्द्रीय नेतृत्व को धन्यवाद।

स्वर्गाश्रम में में समय बिता रहे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वर्गाश्रम में स्थित परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद मुनि के आश्रम में समय बिता रहे हैं। वे यहां गंगा दर्शन कर गंगा आरती में भी शामिल होंगे। इसके साथ संत दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लेंगे। अपनी इस यात्रा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वे हरबार चुनाव प्रचार आरंभ करने से पहले देवभूमि आ कर मां गंगा और साधु संतों का आशीर्वाद लेते हैं। इस बार भी वे अपनी और पार्टी की जीत के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट