दुश्मन देश और आतंकी संगठनों के निशाने पर महाराजपुरा एयरफ़ोर्स स्टेशन

दुश्मन देश और आतंकी संगठनों के निशाने पर महाराजपुरा एयरफ़ोर्स स्टेशन

ग्वालियर
बालाकोट हमले  में ग्वालियर के  महाराजपुरा एयरफ़ोर्स स्टेशन की भूमिका सामने आने के बाद अब ये दुश्मन देश और आतंकी संगठनों के निशाने पर है। ख़ुफ़िया सूत्रों से मिले इनपुट्स के आधार पर हवाई अड्डे के आसपास वायु सेना और बाहरी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस निगरानी रख रही है। क्षेत्र में चेकिंग बढ़ा दी गई है।  एयरबेस के आसपास की बस्तियों और कॉलोनियों में रहने वाले किरायेदारों और अपरिचितों की जानकारी पुलिस जुटा रही है।

मिग और मिराज जैसे फायटर प्लेन रखने वाला वायुसेना का प्रमुख एयरबेस महाराजपुरा अब पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के राडार पर है। इंटेलिजेंस के मुताबिक बालाकोट हमले में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के बाद से महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन के बारे में दुश्मन देश की स्लीपर सेल इसके आसपास की जानकारियां जुटा रही है। ख़ुफ़िया सूत्रों की माने तो ये पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी वायुसेना स्टेशन के आसपास की जानकारियां जुटाने के साथ साथ यहाँ कोसी बड़ी घटना। को अंजाम देने की भी प्लानिंग कर सकते हैं इसलिए इसे अलर्ट मोड पर लिया गया है।  वायुसेना ने स्टेशन में निगरानी बढ़ा दी है उधर स्थानीय पुलिस ने भी बाहरी क्षेत्र में चेकिंग बढ़ा दी है। क्षेत्र में आने जाने वाले  व्यक्ति की तलाशी लेकर पूछ ताछ की जा रही है । आसपास की बस्तियों और कॉलोनियों में रहने वाले किरायेदारों की सूचि अपडेट की जा रही है मेहमानों और अपरिचितों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

संवेदनशील महाराजपुरा एयरबेस के आसपास से पहले भी पाकिस्तानी जासूस पकडे जा चुके हैं। स्टेशन की जासूसी करने के आरोप में दो लोग पकड़े गए हैं। इनमें सुशील शर्मा और माजिद नाम के युवक शामिल हैं। दोनों के पास से जासूसी से जुड़े फोटो और दस्तावेज भी मिले थे।