इंटरलॉकिंग के कारण भोपाल मंडल की 10 ट्रेनों के रूट बदले, पांच रद्द

इंटरलॉकिंग के कारण भोपाल मंडल की 10 ट्रेनों के रूट बदले, पांच रद्द

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) भोपाल मंडल के अंतर्गत बुदनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग कार्य के तहत तीसरी रेल लाइन कनेक्टिविटी का कार्य कराया जाना है। यह काम 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में भोपाल मंडल से होकर जाने वाली जबलपुर मंडल की 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और पांच ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया गया है। जबकि अमरकंटक एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।

23 नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो रहे हैं

गौरतलब है कि देवउठनी एकादशी 23 नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो रहे हैं। इनमें शामिल होने सहित अन्य आवश्यक कार्य के लिए सफर करने वाले यात्रियों ने महीनों पहले रिजर्वेशन कराया था। ऐसे में ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों में हडक़ंप की स्थिति है। वेडिंग सीजन शुरू होने के कारण अन्य ट्रेनों में भी वेटिंग लम्बी हो गई है, इसके चलते यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होगा।

इनका बदला रूट

जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक जबलपुर-कटनी-मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलेगी। वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28 से 8 दिसंबर तक वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी। जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर जाएगी। इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए जाएगी। जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 27 से 9 दिसबंर तक वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होकर चलेगी। हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए जाएगी। बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर जाएगी। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन होकर चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए चलेगी। बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक कटनी-जबलपुर-इटारसी होते चलेगी।

नहीं चलेंगी ये ट्रेनें 

रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक, जबलपुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस 28 से 10 दिसंबर तक। रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक दोनों दिशाओं से रद्द रहेगी। बीना-कटनी- बीना मेमू स्पेशल 27 से 9 दिसंबर तक। बीना-कटनी मुड़वारा- बीना मेमू स्पेशल 27 से 9 दिसंबर तक। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 7 दिसंबर, रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 8 दिसंबर को।

अमरकंटक एक्सप्रेस आंशिक निरस्त

दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 से 8 दिसंबर तक और भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक दुर्ग- इटारसी-दुर्ग के बीच चलेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट