रोजगार मेले में 226 का हुआ प्रारंभिक चयन

रोजगार मेले में 226 का हुआ प्रारंभिक चयन

रोजगार मेले में 226 का हुआ प्रारंभिक चयन

मण्डला - शासकीय आई.टी.आई. परिसर में कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय एवं शासकीय आई.टी.आई द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 8 कंपनियों ने भाग लिया। कुल 361 आवेदकों ने पंजीयन कराया तथा निजी क्षेत्रों के नियोजकों द्वारा 226 का प्रारंभिक चयन किया गया। इस अवसर पर मौके पर 56 बेरोजगारों को ऑफर लेटर प्रदान किये गये एवं शेष जॉब ऑफर लेटर कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा वितरित किये गए। शासन की मंशानुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। साथ ही रोजगार मेले में उपस्थित बेरोजगार युवक, युवतियों की काउंसलिंग भी की गई। इस जिला स्तरीय रोजगार मेले में प्राचार्य आर.एस. वरकड़े, जिला रोजगार अधिकारी एल.एस. सैयाम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र डी.के. साहू सहित संबंधित उपस्थित रहे।