1550 से अधिक चिकित्सकों को पदोन्नति की सौगात
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में कर्मचारी कल्याण की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा विभाग सयमबद्ध भर्तियों के साथ ही कार्मिकों को समय पर पदोन्नति देने सहित कर्मचारी कल्याण के प्रभावी उठा रहा है। इसी कड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में शुक्रवार को 1 हजार 550 से अधिक चिकित्सकों को पदोन्नति प्रदान किए जाने की अभिशंषा की गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि विभाग में भर्तियों का कार्य मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है। साथ ही, कार्मिकों को यथासम्भव समयबद्ध रूप से पदोन्नति प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य हेमन्त प्रियदर्शी की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 1 हजार 342 चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 205 चिकित्सकों तथा 6 बायोकेमिस्ट को पदोन्नति प्रदान की गई।
श्रीमती राठौड़ ने बताया कि मेडिकल ऑफिसर से सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर 560 चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) से जूनियर स्पेशलिस्ट (डेंटल) के पद पर 77 चिकित्सकों, सीनियर मेडिकल ऑफिसर से डिप्टी डायरेक्टर के पद पर 81 चिकित्सकों, डिप्टी डायरेक्टर से पीसीएमओ के पद पर 55 चिकित्सकों, जूनियर स्पेशलिस्ट से सीनियर स्पेशलिस्ट के पद पर 168 चिकित्सकों तथा सीनियर स्पेशलिस्ट से प्रिंसिपल स्पेशलिस्ट के पद पर 69 चिकित्सकों को डीएसीपी के तहत पदोन्नति प्रदान की गई है। इसी प्रकार विभिन्न स्तर के 33 पदों पर रिव्यू डीएपीसी एवं पूर्व में डेफर किए गए 299 चिकित्सकों को भी डीएसीपी के तहत पदोन्नति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार चिकित्सा शिक्षा विभाग में 27 विशिष्टताओं में 156 चिकित्सक शिक्षकों को डीएसीपी स्कीम के तहत तथा 19 विशिष्टताओं में गत वर्षों की डीएसीपी रिव्यू कर 27 चिकित्सक शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान की गई। साथ ही डीपीसी के तहत 10 विशिष्टताओं के 19 वरिष्ठ प्रदर्शकों को सहायक आचार्य के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। इसी प्रकार 1 विशिष्टता में रिव्यू डीपीसी कर 3 चिकित्सक शिक्षकों को वरिष्ठ प्रदर्शक से सहायक आचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त 3 सीनियर बायोकेमिस्ट एवं 3 बायोकेमिस्ट को भी पदोन्नति प्रदान की गई। बैठक में औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के 23 अधिकारियों को भी पदोन्नत करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा ललित कुमार, औषधि नियंत्रण आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त नरेश गोयल, संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) श्रीमती निशा मीणा, संयुक्त शासन सचिव कार्मिक मुकुट बिहारी जांगिड़, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
bhavtarini.com@gmail.com

