डीडवाना-कुचामन के चितावा में घुमंतु परिवारों के बच्चों का संवर्धन व प्रोत्साहन किया
18 विद्यार्थियों को आधार कार्ड दिए
जयपुर। राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने डीडवाना-कुचामन जिला प्रशासन के नवाचार के अन्तर्गत घुमंतू परिवारों के बच्चों के संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए राजकीय विद्यालय, चितावा के विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म एवं स्टेशनरी किट वितरण किया।
भारतीय पीजी महाविद्यालय, चितावा में हुए कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा भामाशाहों के सहयोग से खरीदी गई स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर,जूते एवं स्टेशनरी किट का वितरण किया गया।
विजय सिंह चौधरी ने कहा कि जिला कलक्टर डॉ. खड़गावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा को धरातल पर साकार करने के लिए जिले में कई नवाचार किये हैं। इसी क्रम में जिले में घुमंतु परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य सराहनीय है, जिला प्रशासन के इस कार्य से घुमन्तु परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त कर मुख्यधारा में आने में मदद मिलेगी।
जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में घुमन्तु परिवारों के बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर सभी संसाधन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा घुमंतु परिवारों के आवश्यक दस्तावेज बनाने के साथ - साथ उनको आवास एवं कृषि कार्य के लिए भूमि उपलब्ध कराने एवं राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सहित स्टेशनरी किट प्रदान करने वाले भामाशाहों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया।
घुमंतु परिवारों के बच्चों के संवर्धन एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को 11 गांवों के घुमंतु परिवारों के राजकीय विद्यालयों के 160 विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म, सहित स्वेटर, जूते एवं स्टेशनरी किट तथा 18 विद्यार्थियों के आधार कार्ड बना कर वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भामाशाहों के सहयोग से 60 जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल भी वितरित किये गए।
इस दौरान कार्यक्रम में कुचामन उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह देथा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल खोखर,सरपंच मनोज मेघवाल, महाविद्यालय के प्रतिनिधि एवं भामाशाह सहित गंगा सिंह राजावत, राजेंद्र सिंह राठौड़,अनिल पारीक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
bhavtarini.com@gmail.com

