मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष और मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना की मॉनीटरिंग के लिये समिति गठित

मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष और मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना की मॉनीटरिंग के लिये समिति गठित

भोपाल, राज्य शासन ने मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष और मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना की मॉनीटरिंग के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सशक्त समिति का गठन किया है। गठन संबंधी आदेश राज्य शासन द्वारा आज जारी किये गये हैं।

समिति के अन्य सदस्यों में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास और अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास विभाग होंगे। समिति सशक्त योजना के संचालन के लिये नीति निर्माण, योजना के वित्तीय प्रभाव, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा के साथ वार्षिक कार्य-योजना पर अनुमोदन प्रदान करेगी। समिति की बैठक वर्ष में एक बार होगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट