मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्य को विस्तारित करने के निर्देश
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्य को विस्तारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को जवाहर कला केन्द्र पर राज्य सरकार के दो वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में खान एवं भूविज्ञान विभाग के स्टॉल का अवलोकन करते समय यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान खनिजों से भरा प्रदेश है। गत दो वर्षों में मेजर और माइनर मिनरल ब्लॉक तैयार करने से लेकर ऑक्शन तक के कार्य में तेजी आई है। इसके बावजूद प्रदेश में विपुल संभावनाओं को देखते हुए खनिज खोज कार्य को और अधिक गति दी जाएगी ताकि प्रदेश में उपलब्ध खनिज संपदा का वैज्ञानिक खनन किया जा सके।
खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि खनिज खोज कार्य में नवीन तकनीक और नवाचारों को शामिल किया जा रहा है और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग जैसी तकनीक के प्रयोग के लिए देश के जाने माने संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने का निर्णय किया है। खान, भूविज्ञान व पेट्रोलियम विभाग की स्टॉल में एचआरआरएल रिफाइनरी का प्रगति मॉडल एवं स्ट्रेटेजिक व क्रिटिकल मिनरल सहित प्रमुख मिनरलों को प्रदर्शित करने के साथ ही पठनीय सामग्री भी प्रदर्शित की गई है।

bhavtarini.com@gmail.com

