पर्यटकों का स्वागत करेंगी महिला गाइड, पर्यटन विभाग दे रहा ट्रेनिंग
भोपाल। शहर के टूरिस्ट प्लेसेज में अब महिला गाइड लोगों को सैर करवाती नजर आएंगी। इसके लिए एमपी टूरिज्म द्वारा विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। यह जहां उनके लिए स्वरोजगार के एक माध्यम बन रहा है, वहीं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का जरिया भी बन रहा है। एमपी टूरिज्म द्वारा इसके लिए पूर्व में 50 शहरों को चिन्हित किया जा चुका था, जिसमें भोपाल भी शामिल है। पर्यटकों का स्वागत करेंगी महिला गाइड
विदेशों से आने वाली महिला पर्यटकों की डिमांड
समन्वयक दीप्ति ठाकुर ने बताया कि अब तक टूरिस्ट प्लेसेज पर गाइड के तौर पर सिर्फ पुरुषों को ही प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन अब महिलाएं भी इस क्षेत्र में अपनी धमक जमाएंगी। कई बार विदेशों से आने वाली महिला पर्यटकों की डिमांड में महिला गाइड की पूछ परख होती है, क्योंकि शहर घूमने में वे एक महिला गाइड के साथ सहज महसूस करती हैं। इस बात को ध्यान रखते हुए ही मप्र टूरिज्म द्वारा यह शुरुआत की गई है। पर्यटकों का स्वागत करेंगी महिला गाइड
टूरिस्ट से कनेक्टिविटी का तरीका
मप्र टूरिज्म द्वारा दी जाने वाली इस ट्रेनिंग में महिलाओं को टूरिस्ट से कनेक्टिविटी के तरीकों की जानकारी दी जा रही है। इसमें ऑटो, कार चलाने के साथ-साथ नाव चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ट्रेनिंग प्राप्त कर रहीं रितु ठाकुर, रिक्की बर्मन, रानू, नेहा परिहार, पूनम परिहार, लक्ष्मी रैकवार, काजल का कहना है कि यह ट्रेनिंग के उनके लिए रोजगार के नए आयामों को स्थापित करने में मददगार साबित होगी। पर्यटकों का स्वागत करेंगी महिला गाइड