राज्य सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के मूलमंत्र को आत्मसात् करते हुए वंचित वर्ग के उत्थान हेतु कर रही कार्य- मुख्य सचेतक, जोगेश्वर गर्ग

राज्य सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के मूलमंत्र को आत्मसात् करते हुए वंचित वर्ग के उत्थान हेतु कर रही कार्य- मुख्य सचेतक, जोगेश्वर गर्ग

जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जालोर ज़िले में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को विशेष योग्यजन स्कूटी एवं निःशुल्क उपकरण वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के मूल मंत्र को आत्मसात् करते हुए वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों के माध्यम से आमजन के जीवन को सुगम बनाया हैं। उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्षों में राज्य सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने हेतु कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत स्कूटी पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे—
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्टेडियम परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत कुल 60 दिव्यांगजन को थ्री-व्हीलर स्कूटी व अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों ने स्कूटी मिलने की खुशी में राज्य सरकार का आभार जताया। 

नगर परिषद सभागार जालोर में 3 दिवसीय विकास प्रदर्शनी का होगा शुभारम्भ व जिला विकास पुस्तिका का विमोचन

वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 2 साल: नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान कार्यक्रमों की श्रृंखला में 16 दिसम्बर, मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा नगर परिषद सभागार जालोर में 3 दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ व जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा।

विकास प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में गत दो वर्षों में हुए विकास कार्यों व उपलब्धियों को रंगीन चित्रों के माध्यम से दिखाया जायेगा। प्रदर्शनी में राजस्थान में हुए विकास के साथ-साथ जालोर जिले में हुए विकास कार्यों को शामिल किया गया है। 

मुख्य सचेतक ने किया जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का शुभारंभ

—जालोर जिले में 25 हजार से अधिक व्यक्ति को मिला स्वास्थ्य लाभ,
 आयोजित हुए रक्तदान शिविर, 325 यूनिट रक्त संग्रहित

राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जालोर जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा किया गया।
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने आरोग्य शिविर मे दी जा रही सभी सुविधाओं का अवलोकन कर जानकारी ली और मरीजों से संवाद कर फीडबैक भी लिया। 

शिविरों के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया।

शिविरों के दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, पोषण परामर्श, एनीमिया जांच, सिकल सेल स्क्रीनिंग, नेत्र परीक्षण, रक्तचाप एवं मधुमेह जांच के साथ-साथ कैंसर, टीबी सहित अन्य रोगों की जांच एवं परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। बड़ी संख्या में आमजन ने शिविरों में पहुंचकर सेवाओं का लाभ उठाया।

सोमवार को जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में कुल 25 हजार से अधिक लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, नेत्र जांच, रक्तचाप एवं मधुमेह जांच, सामान्य कैंसर, टीबी स्क्रीनिंग आदि स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया।

जालोर जिले में आयोजित रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्ण जनभागीदारी देखने को मिली और शिविर के दौरान जिले में 325 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के उपचार में उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।