चुनाव से पहले सीएम योगी ने चला बड़ा सियासी दांव, होली तक गरीबों को देंगे मुफ्त अनाज

चुनाव से पहले सीएम योगी ने चला बड़ा सियासी दांव, होली तक गरीबों को देंगे मुफ्त अनाज

लखनऊ, यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी ने बड़ा सियासी दांव चल दिया है। अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने का ऐलान कर दिया है।
सीएम योगी ने ये ऐलान करते हुए कहा- मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा। 15 करोड़ लोग हर महीने इसका लाभ लेंगे। अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी मिलेगी।

सीएम की ये घोषणा यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है। इस योजना को कोविड काल के दौरान शुरू किया गया था। पूर्व में पीएम मोदी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, यह योजना नवंबर तक चलाई जानी है, लेकिन सीएम योगी के आज के ऐलान के बाद यूपी के लोगों को ये फायदा होली तक मिलते रहेगा।

योगी जब बुधवार को अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे तो उन्होंने यहां से भी विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या के लिए कई योजनाओं का शिलांन्यास भी किया। सीएम योगी ने कहा- “पिछली सरकारों में ये पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है। जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहां लगाते थे। जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो पैसा उनके उत्थान के लिए लगा रहे हैं”।

आगे सीएम ने कहा कि आज इसकी एक झलक को लेकर अयोध्या को दुनिया की सबसे अच्छी आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी के साथ-साथ तकनीकी और भौतिक विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा सरकार आप सबके सामने आई है। उन्होंने कहा- हमें ये याद रखना होगा कि उत्तर प्रदेश के अंदर कल कोई ऐसा वंचित, दलित, कोई ऐसा व्यक्ति न रहे, जिसके घर में दीपावली का दीपक न जले और दीपावली की मिठाई न पहुंचे”।

बता दें कि पिछले पांच सालों से हर साल दिवाली पर अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है। लाखों दीयों से सरयू की घाट को सजाया जाता है। हजारों लोग इस उत्सव में भाग लेने के लिए हर साल अयोध्या पहुंचते हैं।